इंग्लैण्ड के वेल्स में अंग्लेसी द्वीप पर बसा ये गांव दुनिया में सबसे लम्बे नाम के कारण बहुत ही मशहूर है। अपने नाम के वजह से ही ये दुनिया भर से ढेर सारे पर्यटकों को आकर्षित करता है।
इसका आधिकारिक नाम है “Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch” (लान-वायर-पूल-गुइन-गिल-गो-गेर-यू-कवीरन-ड्रॉब-उल-लानडस-इल्लियों-गोगो-गोच)। जिसमे कुल 58 अक्षर है। आप नीचे ऑडियो में इसे सुन सकते हैं
इस गांव का रहने वालों के लिए ये आसान ही होगा लेकिन बाहर वालों के लिए इसका सही उच्चारण करना बेहद कठिन है। लोग शार्ट में इसे Llanfair कहते है क्यूंकि किसके पास इतना समय है वो इतना लम्बा नाम बोले।
सितम्बर 2015 में जब इस गांव का तापमान पूरे देश में सबसे ज्यादा हो गया था तब इसकी खबर देते हुए इंग्लॅण्ड के Channel 4 News के रिपोर्टर लियाम डटन (Liam Dutton) ने इस गांव का नाम बड़ी सहजता से लिया था। और इसी बात को लेकर वो रातों रात मशहूर हो गए।
भले ही ये नाम इतना बड़ा हो लेकिन ऐसा नहीं है की इसका कोई अर्थ नहीं है। वो अलग बात है कि इसका अर्थ भी इसके नाम जितना ही अजीब है। इसका नाम वेल्स भाषा से है जिसका मतलब है: –
“लाल गुफा के सेंट टायसिलियो द्वारा तेज भँवर के पास सफेद हेज़ेल पेड़ों के खोखले में सेंट मैरी का चर्च (The church of St. Mary in the hollow of white hazel trees near the rapid whirlpool by St. Tysilio’s of the red cave)”
इस अजीब और लम्बे नाम का इस्तेमाल इसलिए किया गया था ताकि इसे मशहूर किया जा सके और इस गांव के रेलवे स्टेशन का बोर्ड दुनिया में सब से बड़ा रहे। सन 1850 में जब इस गांव में पहली बार रेलवे लाइन बिछाई जा रही थी तो गांव के एक आदमी ने पर्यटकों को इस टापू पर आकर्षित करने के लिए ये सुझाव दिया था। और उसके सुझाव ने भरपूर काम किया और यहाँ पर्यटकों की संख्या में बहुत ही बढ़ोतरी हुई।
दुनिया में किसी जगह का एक शब्द का सबसे लम्बा नाम न्यूज़ीलैण्ड में है:-Tetaumatawhakatangihangakoauaotamateaurehaeaturipukapihimaunga—horonukupokaiwhenuaakitanarahu