#Owl Amazing Facts
क्या आप जानते है जब कई उल्लू इकठा होते है तो उसे parliament कहते हैं ?
और जहाँ नेता समूह में बैठते हैं उसे भी 🙂
भारत में उल्लू का मतलब बेवकूफ होता है। आपने भी कभी किसी को उल्लू कहकर मजाक जरूर उडाया होगा। लेकिन उल्लू वास्तव में बहुत ही बुद्धिमान पंछी होता है। पश्चिमी देशो में जैसे: अमेरिका और इंग्लैण्ड में अगर आप किसी को उल्लू कहते है तो वो खुश हो जायेगा। तो अगली बार किसी को उल्लू कहने से पहले सोच लीजिये आप उसे बुद्धिमान कह रहे है।
उल्लू जितना बुद्धिमान होता है उतना ही अच्छा शिकारी भी होता है। जब उल्लू उड़ता है तो उसके पंखों से आवाज नहीं आती और इस वो शिकार को भनक लगे बिना पकड़ लेता है।
आइये जानते हैं उल्लू के बारे में ऐसी ही और भी मजेदार बातें ….
#owl facts
- उल्लू बुद्धिमता का प्रतीक और माता लक्ष्मी का वाहन है
- धरती पर उल्लूओं की 200 से ज्यादा किस्में मौजूद है, ये अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाए जाते है.
- उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता हैं.
- उल्लू एक साल में 1000 चूहें खा जाता है.
- उल्लू अपनी गर्दन को 270° तक घुमा सकता है. दोनों तरफ 135-135°. इसका मतलब यदि आप इसके पीछे भी खड़े हो तो भी यह आपको बिना शरीर हिलाए सिर्फ गर्दन घुमाकर देख सकता है.
- धरती का जो सबसे छोटा उल्लू है उसमें सिर्फ 31 ग्राम वजन है, ‘ELF’ नाम का यह उल्लू 5 इंच लंबा है.
- धरती का जो सबसे बड़ा उल्लू है उसके पंख 5 फीट लंबे है. ‘Great Horned’ नाम के इस उल्लू का वजन 2.5 किलो तक हो सकता है.
- उल्लू अपने ताकतवर बच्चे को पहले खाना खिलाते है और कमजोर को बाद में.
- उल्लू इंसानो से 10 गुना धीमी आवाज भी सुन सकते है और किसी भी दिशा में अपने कानों को सुनने के लिए घुमा सकता है. ये रात के अंधेरे में अपने शिकार को देखकर नही बल्कि उसकी आवाज सुनकर पकड़ते है.
- उल्लू दिन में नही बल्कि रात में जागता है.
- उल्लू की आंखे उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है, जो कभी हिलती नही है बल्कि एक जगह फिक्स रहती है.
- उल्लू के पंजे 135 kg per square inch का force लगा सकते है जो एक तगड़ी इंसानी बाइट के बराबर है.
- उल्लूओं के समूह को ‘Parliament’ कहा जाता है.
- उल्लू, चूहे, सांप, गिलहरी, मछली से लेकर दूसरे उल्लूओं तक को खा जाते है ये लगभग 30 साल जीते है इनके दाँत नही होते तो ये अपने खाने को चबाते नही, बल्कि सीधे ही निगल जाते है.
- UK में आप उल्लू को पाल सकते है लेकिन USA में नही, और भारत में इसका शिकार करना भी गैरकानूनी है.
- धरती पर 6 करोड़ साल पुराने उल्लू के जीवाश्म पाए गए है.
- उल्लू प्राचीन समय से ही पाॅपुलर है, फ्रांस में 30,000 साल पुरानी पेंटिंग पर उल्लू छपा हुआ मिला है.
- उल्लू उड़ते समय बिल्कुल भी आवाज नही करता. क्योंकि इनके पंख का ऊपरी हिस्सा मुलायम होता है जो आवाज को अपने अंदर सोखता है.
- उल्लू बहुत महंगा होता है भारत में उल्लू की कीमत लगभग 60,000 रूपए है. क्योंकि उल्लू का उपयोग बहुत जगह होता है जैसे इसके सिर के ऊपर की छाल काला जादू में इस्तेमाल की जाती है और इसके शरीर के कई अंग दवाइयाँ बनाने में भी काम आते है. और आजकल तो मलेशिया जैसे देशों मे उल्लू का मांस खाने की आदत भी पड़ी है.
- उल्लू को दिन में धुंधला और रात में साफ दिखाई देता है.