मानव का शरीर एक दिलचस्प मशीन है. मानव के शरीर में दिमाग एक ऐसा जटिल अंग है जो पूरे शरीर को नियंत्रण करता है. दिमाग के बारे में अदभुत तथ्य जिन्हें जानकार आप हैरान हो जायेंगे.
#mind-facts
- मानव का दिमाग 40 वर्ष की उम्र तक विकसित होता रहता है.
- यदि दिमाग को 5 से 10 मिनट्स तक ऑक्सीजन नहीं मिले तो यह हमेशा के लिए काम करना बंद कर सकता है.
- आपकी हर नयी स्मृति यानि याद आपके दिमाग के नए नये सिरे से जुड़ती है.
- औसतन आदमी का दिमाग इतनी बिजली पैदा कर सकता है कि इस बिजली से एक बल्ब जगाया जा सके.
- वैज्ञानिक व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक शक्ति के दिमाग पर प्रभाव को सिद्ध कर चुके हैं. उन्होंने पाया है कि जब एक आदमी शक्तिशाली हो जाता है तब उसका दिमाग किसी से सहानुभूति की क्षमता को नष्ट कर देता है.
- स्वाद रिसेप्टर्स यानि तंतु, जिनसे पता लगता है खाने वाली चीजों का स्वाद कैसा है, हमारे शरीर के बहुत से भागों में मौजूद होते हैं. हैरत की बात यह है कि यह आंतों में, अंडकोष में, फेफड़ों में, गुदा के साथ साथ दिमाग में भी होते है.
- मशहूर वैज्ञानिक आइंस्टीन का दिमाग एक डॉक्टर द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसने उनके शरीर के साथ परीक्षण किये. उस डॉक्टर ने आइंस्टीन का दिमाग 20 वर्षों तक एक जार में संभाल कर रखा था.
- हमारे दिमाग का 60% हिस्सा सिर्फ वसा यानी फैट होती है.
- एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार अगर आप बहुत अधिक समय तक कुछ नहीं खाते तो आपका दिमाग खुद को खाना शुरू कर देता है.
- आपका दिमाग हमेशा चीजों को याद रखने की क्षमता रखता है. लेकिन जब आप शराब के नशे से बाहर आते हैं तो आपका दिमाग उन सभी चीजों को भूल जाता है जो आपने शराब पीकर की थी.
- टी.वी. देखने की प्रक्रिया में दिमाग बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग जल्दी विकसित नहीं होता. बच्चों का दिमाग कहानियां पढ़ने से और सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताबों को पढ़ने से बच्चे ज्यादा कल्पना करते हैं.
- एक अध्ययन में पाया गया है, कि अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर लम्बे समय तक काम करते हैं तब आपके दिमाग में ट्यूमर होने का खतरा बड़ जाता है.
- कम नींद लेने से आपके दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. यह आपकी प्रतिक्रियाओं को धीमा कर देता है.
- शराब पीने के छ: मिनटों के अन्दर दिमाग में पाए जाने वाले सेल्स प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं.
- जब भी आप कुछ नई सूचना लेते हैं उस समय आपके दिमाग की सरंचना बदल जाती है.
- जब भी आप संगीत को सुनते हैं तो आपका दिमाग डोपामाइन नामक रसायन छोड़ता है, जो आप पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.
- छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते हैं क्योंकि उनका दिमाग उनके शरीर द्वारा बनाया गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता है.
- आपका दिमाग कोई भी दर्द महसूस नहीं करता क्योकि आपके दिमाग में कोई भी दर्द बताने वाला रिसेप्टर यानि तंतु नहीं होते.