इंसानों के हरकतों के कारण आज तक कुल मिलाकर लगभग 500 तरह के पंछी विलुप्त हो चुके हैं, और 21 वीं सदी में अनुमानतः ये और तेज़ हो जाये, – हर साल लगभग 10 प्रजातियाँ।
पंछी हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। वे हर साल बीज फैलाकर लाखों पेड़ लगाते हैं, कीड़ों को खाकर फसलों में मदद करते, सिर्फ उनकी ख़ूबसूरती देखने के व्यापर से लाखों लोगो को रोजगार मिलता है। केवल 2016 में अमेरिका में 60 खरब का खर्च पंछियों को देखने वालों ने किया था जिससे कुल 6 लाख लोगों को रोजगार मिला था।
कुछ लोग इन्हे सिर्फ स्वाद के लिए या फिर चंद पैसों के लिए मार देते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही हमारे आसमानों में पंछी नहीं होंगे। जरा एक बार कल्पना कीजिये बिना पंछियों के आसमान।
फिलहाल चलिए जानते हैं, उन खूबसूरत, छोटे – बड़े, मोटे – पतले, रंग – बिरंगे पंछियों के बारे में कुछ रोचक बातें।
- पक्षियों में केवल तोता ही ऐसा पक्षी है जो जम्हाई लेता है ।
- पक्षियों के कान उनके पंखों के नीचे छिपे होते हैं ।
- ‘काली मैना’ प्रतिदिन 30 ग्राम कीड़े खा सकती है, अतः यह फसलों की रक्षक कहलाती है ।
- ‘उल्लू’ अपना शिकार नोंचकर नहीं खाता बल्कि पूरा पूरा निगल जाता है ।
- पक्षी अपने वजन के आनुपातिक दृष्टिकोण से मानव से ‘72 गुना’ अधिक शक्तिशाली होते हैं ।
- पक्षियों में सबसे अधिक उम्र ‘गिद्ध’ की होती है, यह सूर्य की ओर काफी देर तक टकटकी लगाकर देख सकता है ।
- नकल करने में कुशल पक्षी ‘लायर बर्ड’ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है । यह दूसरे पक्षियों के गाने, कुत्ते के भौंकने तथा गुजरती हुई कारों के हॉर्न की आवाज़ की नकल कर लेता है ।
- एक मामूली चिड़िया प्रतिदिन अपने वजन के बराबर खाना खा जाती है, जबकि 50 किग्रा. का मनुष्य 50 किग्रा. भोजन नही खा सकता ।
- ‘टिटिहरी’ अपना पैर ऊपर करके सोती है ।
- दक्षिण अमेरिका में पायी जाने वाली ‘सचिव पक्षी’ एक विशाल चिड़िया है, जिसके कान के पास पंखे ऐसे लगे होते हैं जैसे क्लर्क पेन लगाते हैं ।
- ‘स्विफ्ट’ नामक पक्षी विश्व का सबसे तेज रफ्तार की उड़ान भरने वाला पक्षी है, जन्तुओं में सबसे तेज रफ्तार वाला जंतु ‘चीता’ है ।
- ‘हमिंग बर्ड’ नामक पक्षी को ‘प्रकृति का हेलीकॉप्टर’ कहा जाता है ।
- हंस के शरीर में 25,000 पंख होते हैं ।
- न्यूगिनी में पायी जाने वाली ‘कैसोवरी’ नाम की चिड़िया विश्व की सबसे क्रोधी व खतरनाक चिड़िया मानी जाती है इसके सिर पर हड्डी का हेलमेट होता है व इसके पंजे चाकू के समान तेज धार वाले होते हैं
- न्यूजीलैंड का काकापो नामक तोता दुनिया का सबसे मोटा तोता माना जाता है ,यह निशाचर , काई की तरह का हरे रंग वाला उड़ान रहित पक्षी है ।
- भारत में दुनियाभर में मौजूद पक्षियों की प्रजातियों में से लगभग 1200 प्रजातियां पाई जाती है।
- हरियल नाम का एक पक्षी कभी भी जमीन पर पैर नही रखता है, यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में पाया जाता है।
- हमिंग बर्ड का दिल एक मिनट मे 1200 बार तक धड़कता है।
- कबूतर पराबैंगनी किरणों को भी देख सकता है।
- दुनिया में सबसे बडी चोंच ऑस्ट्रेलिया के पेलिकन पक्षी की होती है।
- आपने अक्सर पक्षियों के झुंड को अक्सर “V” आकार में उडते देखा होगा, वो ऐसा इसलिए करते है ताकि उड़ने में कम ऊर्जा खर्च हो।
- केवल हमिंग बर्ड ही एकमात्र पक्षी है जो पीछे की ओर भी उड़ सकता है।
- पक्षियों के हड्डियों का कुल भार उनके पंखों के कुल भार से कम होता है।
- ‘कठफोड़वा’ नामक पक्षी अपनी चोंच की मार से किसी मनुष्य को बेहोश कर सकता है ।
- उल्लू अपनी आंखों को बिल्कुल भी नहीं हिला पता। उसको इधर-उधर देखने के लिए अपनी गर्दन मोडनी पडती है।
- शुतुरमुर्ग की आंख का आकार उसके दिमाग से बडा होता है।
- शुतुरमुर्ग की आँखें ज़मीन पर रहने वाले किसी भी जीव से बड़ी होती हैं ।
- तोते की ही तरह कौवे अन्य जंतुओं की आवाजो की नकल कर सकते हैं यहाँ तक कि इंसानो की भी।
- कौवे दूसरे कौवों की मौत पर इकट्ठे होकर शोक मानते हैं।
- लगभग हर साल लगभग हज़ारों पक्षी शीशे वाली खिडकी से टकराकर मर जाते है, क्यूंकि वो हमारी तरह पारदर्शी शीशे को देख नहीं पाते
- अधिकतर पंछियों के लिए चॉकलेट जहर होता है . इसमें theobromine और caffeine नामक दो रसायन होते हैं, जिनको इंसान तो पचा सकता है लेकिन पंछी और कुत्ते नहीं ।
- उल्लुओं के दांत नहीं होते है। इसलिए ये अपने शिकार को जिंदा ही निगलते हैं।
most dumb thing ever done