#Amazing Facts about Dolphin in Hindi
डॉल्फिन को हम अक्सर मछली समझने की भूल कर देते हैं लेकिन वास्तव में डॉल्फिन एक मछली नहीं है। वह तो एक स्तनधारी प्राणी (Mammal) है। जिस तरह व्हेल एक स्तनधारी प्राणी (Mammal) है वैसे ही डॉल्फिन भी इसी वर्ग में आती है । क्यूंकि ये हमारी तरह गरम खून वाली (Warm Blodded) होती जबकि मछलियां ठन्डे खून वाली (Cold Blodded) होती हैं। और डॉल्फिंस गलफड़ों (Gills) से नहीं बल्कि हमारी तरह फेफड़ों से साँस लेतीं हैं। वे अंडे देने के बजाय बच्चों को जन्म देती है और उन्हें दूध पिलाती है। डॉल्फिन को अकेले रहना पसंद नहीं है यह सामान्यत: समूह में रहना पसंद करती है। इनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते हैं। हमारे भारत में डॉल्फिन गंगा नदी में पाई जाती है लेकिन गंगा नदी में मौजूद डॉल्फिन अब विलुप्ति की कगार पर है।
डॉल्फिन की एक बड़ी खासियत यह है कि यह कंपन वाली आवाज निकालती है जो किसी भी चीज से टकराकर वापस डॉल्फिन के पास आ जाती है। इससे डॉल्फिन को पता चल जाता है कि शिकार कितना बड़ा और कितने करीब है। डॉल्फिन आवाज और सीटियों के द्वारा एक दूसरे से बात करती हैं।
आइये जानते हैं डॉल्फिंस से जुडी और भी कुछ मजेदार बातें
- डॉल्फिंस के अपने नाम भी होते हैं जिससे वो एक दूसरे को बुलातीं हैं। ये शब्दों के बजाय अलग अलग आवाजें होती हैं।
- डॉल्फिन टेलिफोन पर एक दूसरे से बातचीत कर सकती है, और पता लगा सकती है कि सामने फोन पर कौन है जैसे:- उसका बेटा
- फिलहाल पृथ्वी पर डॉल्फिन्स की 41 जीवित प्रजातियाँ है। इनमें से 37 समुंद्रों में और 4 नदियों में पाई जाती है।
- जानवरों में सबसे लंबी याददाशत डॉल्फिन की ही होती है।
- डॉल्फिन की उम्र 15 साल होती है, कुछ प्रजातियाँ 50 साल तक भी जिंदा रहती है।
- डॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नही आती।
- सबसे छोटी डॉल्फिन 4 फीट की और सबसे लंबी डाॅल्फिन 32 फीट की है।
- डॉल्फिन के दाँत होते है लेकिन ये भोजन को कभी चबाती नही, बल्कि सीधे निगल जाती है।
- सबसे छोटी डॉल्फिन 40 किलो की और सबसे बड़ी डॉल्फिन 9,000 किलो की है।
- डॉल्फिन खुद को शीशे में पहचान सकती है।
- अमेरिकी नेवी के पास 75 प्रशिक्षित की गई Dolphins है जो उनकी पानी के अंदर माइन्स और दुश्मन तैराकों को ढूंढने में मदद करती है।
- Dolphin एक आँख खोल कर सोती है।
- डॉल्फिन 36km/hour की स्पीड से भी तैर सकती है जबकि इंसान अधिकत्तम 8.6km/h की स्पीड से ही तैर पाते है।
- Male dolphins को “bulls” और female dolphins को “cows” कहा जाता है।
- पहली दो मुँह वाली डॉल्फिन 2014 में तुर्की की एक बीच पर पाई गई थी।
- डॉल्फिन और व्हेल जब बहुत ज्यादा खुश होती है तब वो चिल्लाने लगती है।
- डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत्त को हर 2 घंटे में उतार देती है।
- ब्रिटिश पानी में जितनी डॉल्फिन मौजूद है उन सभी पर इंग्लैंड की महारानी का हक है।
- डॉल्फिन समुंद्र का पानी नही पीती, क्योंकि ये इन्हें बीमार और यहाँ तक की मार भी सकता है, dolphin जो भोजन खाती है उसी से पानी की आपूर्ति कर लेती है।
- डॉल्फिन पानी में 990ft. की गहराई तक जा सकती है और पानी से 20ft. ऊपर तक उछल सकती है। (यानि दो मंजिला इमारत के बराबर)।
- यदि आपको कोई डॉल्फिन समुंद्र से बाहर बीच पर मिलती है तो उसे वापिस पानी में भेजने की कोशिश न करे. क्योंकि ये ऐसा बीमार होने पर डूबने से बचने के लिए करती है।
डॉल्फ़िन क्या खाती हैं ? – Dolphin kya khati hai ?
डॉल्फिन का मुख्य भोजन मछली है। डॉल्फिन गर्म खून वाली जीव है, इसे अपने शरीर का तापमान हमेशा 36.6 डिग्री सेल्सियस के बनाये रखना पड़ता है। इसलिए इसे प्रति दिन लगभग 30 किलो भोजन की जरुरत पड़ती है।